जानलेवा हमले का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार- अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 09 सितम्बर 2023 को थाना ऊंचाहार पुलिस टीम द्वारा मुखविरखास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं-438/2023 धारा-307,34 भादवि से सम्बन्धित प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त दिलावर सिंह उर्फ गुड्डन सिंह उर्फ भूचाल सिंह पुत्र ओंकार सिंह निवासी सहजाद पुर थाना ऊँचाहार रायबरेली को थाना क्षेत्र के जुगराजपुर तिराहा से नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
दिलावर सिंह उर्फ गुड्डन सिंह उर्फ भूचाल सिंह पुत्र ओंकार सिंह निवासी सहजाद पुर थाना ऊँचाहार रायबरेली ।
अपराधिक इतिहासः-
मुअसं-115/2006 धारा-392 भादवि थाना गदागंज रायबरेली
मुअसं-125/2006 धारा-307 भादवि थाना गदागंज रायबरेली
मुअसं168/2006 धारा-2/3 यूपी गैंगेस्टर अधिनियम थाना गदागंज रायबरेली
मुअसं-01/2000 धारा-379,411 भादवि थाना गदागंज रायबरेली
मुअसं-114/2007 धारा-3/4 यूपी गैंगेस्टर अधिनियम थाना ऊँचाहार रायबरेली
मुअसं-34/2008 धारा-110 जी सीआरपीसी थाना ऊँचाहार रायबरेली
मुअसं-505/2015 धारा-147,148,332,353,336,504,506 भादवि थाना ऊँचाहार रायबरेली
मुअसं-220/2017 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम थाना ऊँचाहार रायबरेली
मुअसं-116/2017 धारा-308,323,452,506 भादवि थाना भदोखर रायबरेली
मुअसं-416/2020 धारा-307,34,120 बी भादवि थाना खीरों रायबरेली
मुअसं-18/2020 धारा-506,507 भादवि थाना भदोखर रायबरेली
मुअसं-67/2021 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम खीरों रायबरेली
मुअसं-178/2021धारा-2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना खीरों रायबरेली
मुअसं-438/2023 धारा-307,34 भादवि थाना ऊँचाहार रायबरेली
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
- उप-निरीक्षक सचिन शर्मा थाना ऊंचाहार रायबरेली।
- मुख्य आरक्षी योगेश मिश्रा थाना ऊंचाहार रायबरेली ।
- मुख्य आरक्षी संतोष सिंह थाना ऊंचाहार रायबरेली ।
- आरक्षी अजय यादव थाना ऊंचाहार रायबरेली ।