Sat. Dec 28th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

थाना ऊँचाहार जनपद रायबरेली

चोरी/लूट की योजना बनाते हुये अवैध शस्त्र के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार-
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनाँक 09 सितम्बर 2023 को थाना ऊँचाहार पुलिस टीम द्वारा रात्रि गश्त/क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखविरखास की सूचना पर अभियुक्तगण 1-सूरज उर्फ सागर पुत्र शिवदर्शन निवासी रेउली थाना सलोन रायबरेली 2-अंकित कुमार पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम छतोना मरियानी थाना ऊँचाहार रायबरेली 3-तेजवहादुर पुत्र रामपाल निवासी ग्राम छतोना मरियानी थाना ऊँचाहार रायबरेली, थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे 01 अदद अवैध चाकू, 01 अदद सव्वल, 01 अदद टार्च, 01 अदद पेचकस, 02 अदद आरी, 01 अदद प्लास बरामद हुआ है । अभियुक्तों के विरूद्ध थाना ऊँचाहार पर मुकदमा अपराध संख्या-441/2023 धारा-398,401 भादवि व धारा- 4/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।
अपराध करने का तरीका-
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों ने गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि वह लोग दिन में दुकान/घर की रेकी करते हैं तथा योजना बनाकर रात्रि में मौका पाकर चोरी/लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे कि पुलिस ने पकड़ लिया ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1-सूरज उर्फ सागर पुत्र शिवदर्शन निवासी रेउली थाना सलोन रायबरेली ।
2-अंकित कुमार पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम छतोना मरियानी थाना ऊँचाहार रायबरेली ।
3-तेजवहादुर पुत्र रामपाल निवासी ग्राम छतोना मरियानी थाना ऊँचाहार रायबरेली ।
बरामदगी-
01 अदद अवैध चाकू 01 अदद टार्च
01 अदद पेचकस 02 अदद आरी
01 अदद प्लास
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1-उ0नि0 श्री सचिन शर्मा थाना ऊँचाहार रायबरेली ।
2-मुख्य आरक्षी श्री योगेश मिश्रा थाना ऊँचाहार रायबरेली ।
3-मुख्य आऱक्षी श्री संतोष कुमार सिंह थाना ऊँचाहार रायबरेली ।
4-आरक्षी अजय यादव थाना ऊँचाहार रायबरेली ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *