
*बहराइच बघौली जंगल में मिला तेंदुआ रास्ता हुआ बंद
आज रात बहराइच जनपद के बघौली जंगल जो थाना नानपारा कोतवाली क्षेत्र में पड़ता है
आज अभी 9:10 पर तेंदुआ ने बघौली जंगल के रास्ता को किया बंद
बाइक से युवक जा रहा था घर जंगल के बाहर पुल पर तेंदुए की पड़ी नजर तेंदुआ बैठा था पुल पर शिकार के लिए
युवक की नजर तेंदुए पर पढ़ते ही युवक वहां से वापस भाग गांव की ओर
करीब 20 मिनट तक तेंदुआ बैठा रहा रास्ते पर रास्ता हुआ बंद
20 मिनट बाद एक पिकअप गाड़ी निकली उसकी लाइट से तेंदुआ भाग और जंगल के भीतर चला गया
तब जाकर खुला रास्ता काफी दिनों से तेंदुआ रहता है बघौली जंगल में कभी भी हो सकती है बड़ी घटना
ग्रामीणों ने तेंदुए की शिकायत वन विभाग को भी किया है की जंगल में तेंदुआ रहता है काफी दिनों से लेकिन नहीं दे रहा है वन विभाग ध्यान हो सकती है किसी दिन बड़ी घटनामंडल क्राइम ब्यूरो चीफ इमरान पत्रकार की रिपोर्ट