
रिसिया नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी/ एस डी एम सदर पूजा चौधरी ने लेखपाल रजनीश श्रीवास्तव सौरभ शर्मा , लिपिक अमरेंद्र मिश्रा एवं सदस्यों अशोक कुमार शर्मा जुबेर खान विंकी पाल अकराम अली के साथ रविदास नगर मोहल्ले में प्रधान मंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की मौके पर जाकर जांच की गई एस डी एम सदर ने लेखपालों को निर्देश देते हुए कहा कि पात्र लाभार्थियों का चयन होना चाहिए अपात्रों का नहीं। इसके बाद अधिशाषी अधिकारी एस डी एम सदर पूजा चौधरी ने कान्हा आश्रम गौ शाला पहुंच कर मौके का निरीक्षण करते हुए गौ शाला में बने नादे एवं पानी के टैंक को देखकर कर्मचारियों पर नाराजगी जताते हुए कहा गाय के नादे में हरा चारा मिलाकर दे तथा पानी के टैंक की रोज सफाई करने के बाद पानी भरे साफ पानी पिलाने की व्यवस्था करे इसके बाद नगर पंचायत कार्यालय पर पहुंच कर एस डी एम ने नगर में घूम रहे छुट्टा जानवरों की शिकायत पर लिपिक नवीन कुमार सफाई नायक राधेश्याम पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया कि पशु चिकित्सक से बात करके नगर पंचायत की पशु गाड़ी लगाकर छुट्टा जानवरों को पकड़वाने की व्यवस्था करे। मंडल क्राइम ब्यूरो चीफ इमरान पत्रकार की रिपोर्ट