Mon. Jun 16th, 2025
IndiaShan Times YouTube Channel

प्रेस नोट थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर
दिनांक :- 17.05.2025

थाना को0 देहात बलरामपुर पुलिस द्वारा चोरी की 01 अदद मोटर साइकिल बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक द0 श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति श्री के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री बृजानन्द सिंह थाना को0 देहात बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में
थाना को0देहात पर पंजीकृत मु0अ0सं0 108/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त हीरालाल पुत्र छोटकऊ निवासी ग्राम लालपुर फगुईया थाना ललिया जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-
हीरालाल पुत्र छोटकऊ निवासी ग्राम लालपुर फगुईया थाना ललिया जनपद बलरामपुर

घटना का विवरण:- वादी श्री रवि कुमार कसौंधन पुत्र उमाशंकर निवासी शिवपुरा बाजार थाना ललिया जनपद बलरामपुर द्वारा दिनाँक 27.03.2025 को ग्राम साखीरेत से मोटर साईकिल हीरो एचएफ डीलक्स को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 108/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना को0देहात जनपद बलरामपुर में पंजीकृत किया गया । आज दिनाँक 17.05.2025 को मुखबिर सूचना से कलन्दरपुर तिराहा पर कोड़री चौराहे की तरफ जाने के वाली रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गयी । जिसके पास से मु0अ0सं0 108/2025 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित चोरी हुए मोटरसाईकिल हीरो एचएफ डीलक्स बरामद किया गया। मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी कर अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया।

बरामदगी का विवरणः-
हीरो एचएफ डीलक्स रजि० नं0 UP47X1361 चेचिस नं0 MBLHAW029KHL00306 व इंजन नं0 HA11ENKHL00824
अभियुक्त बांके लाल वर्मा उर्फ शनि वर्मा के पूर्व का आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0 108/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना को0देहात जनपद बलरामपुर ।
गिरफ्तार कर्ता टीम

  1. उ0नि0 राजेश कुमार गुप्ता
  2. उ0नि0 राजेश चन्द
  3. हे0का0 नीरज गिरी
  4. कां० जगदीश भारती

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed