

प्रेस नोट- जनपद बलरामपुर
दिनांक – 17.05.2025
बलरामपुर पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चलाया अभियान व आम-जन को किया गया जागरूक *पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* के निर्देशन में *क्षेत्राधिकारी यातायात श्री देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव* के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक यातायात उमेश सिंह की संयुक्त टीम द्वारा थाना को0नगर के वीर विनय चौराहा से नगर पालिका तिराहे तक अतिक्रमण हटाया गया व विभिन्न स्थानों पर नियमों का उल्लघंन करने वाले दो पहिया वाहन चालक,ई रिक्शा,बिना हेलमेट,गलत दिशा ,नो पार्किंग, बिना लाइसेंस आदि के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही की गई व *कुल 20 वाहनों का ई-चालान कर 46000रु0* का सम्मन किया गया।
इस दौरान दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने, वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिये जागरुक भी किया गया।
सोशल मीडिया सेल
बलरामपुर👇