


*शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी / विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा ने किया निर्माणधीन परियोजनाओं एवं पेयजल परियोजना का भौतिक सत्यापन
दिनांक – 24 मई 2025
जनपद में पेयजल परियोजना, 50 करोड़ से अधिक लागत की दो परियोजनाओं के भौतिक सत्यापन हेतु शासन द्वारा नामित द्वारा नोडल अधिकारी / विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा कृतिका शर्मा द्वारा तहसील बलरामपुर में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल परियोजना बरूईपुर एवं गिदरहिया का निरीक्षण किया गया , इस दौरान उन्होंने हर घर नल कनेक्शन, अंतिम घर तक पानी की पहुंच आदि की जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक निर्देश दिए।
50 करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजना के तहत नोडल अधिकारी / विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा द्वारा निर्माणाधीन मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय एवं एसटीपी का निरीक्षण किया गया, उन्होंने समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण की जाने का निर्देश दिया।
नोडल अधिकारी / विशेष सचिव द्वारा गौ आश्रय स्थल सिसई का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
नोडल अधिकारी / विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा ने मा० विधायकगण की उपस्थिति में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल परियोजना में तेजी लाए जाने को की बैठक
विकास भवन सभागार में माननीय विधायक बलरामपुर श्री पल्टूराम, माननीय विधायक तुलसीपुर श्री कैलाश नाथ शुक्ला , माननीय विधायक गैसड़ी की उपस्थिति में नोडल अधिकारी / विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा द्वारा जल जीवन मिशन की बैठक की गई।
बैठक में उन्होंने सभी ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे पेयजल परियोजनाओं की समीक्षा की।
उन्होंने कार्यदाई संस्था को ओवरहेड टैंक , सोलर पैनल , ट्यूबल , पाइप लाइन आदि का कार्य पूर्ण करते हुए पेयजल परियोजना का लाभ दिए जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गुप्त, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग , जिला विकास अधिकारी , अधिशासी अभियंता जल निगम व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारी गण उपस्थित रहे।