

जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाना ही प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।
उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए कृतसंकल्पित है औऱ मुझे पूर्ण विश्वास है कि जनलाभार्थ योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचेगा।
यह बातें जिले के एकदिवसीय प्रवास पर पधारे उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य और भारत कबड्डी प्रीमियर लीग के चेयरमैन सतेन्द्र जी ने कही। बलरामपुर नगर के टेढ़ी बाजार में आनंद कुमार चौहान के यहाँ आयोजित जन चौपाल को संबोधित करते हुए श्री सतेन्द्र जी ने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री जी एवं समस्त पिछड़ा वर्ग आयोग सदैव पिछड़े, शोषित,वंचित समाज के उत्थान के लिए प्रयासरत है और उनके कल्याण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुचाने के लिए अब जनता के दरवाजे तक सीधे पहुच रही है। जन चौपाल के आयोजक व्यवसायी व वरिष्ठ समाजसेवक आनन्द कुमार चौहान ने माननीय सदस्य उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग का स्वागत करते हुए कहा कि यह एक सुखद अनुभव है कि जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए स्वयं आयोग के सदस्य उपस्थित हैं। इस दौरान कई लोगों ने अपने समस्याओं से सम्बन्थित प्रार्थना पत्र माननीय सदस्य को सौपते हुए उसके निस्तारण हेतु प्रार्थना किया। मौके पर ही कई समस्याओं का निस्तारण करने के साथ ही कई अन्य मामलों के लिए अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष कुसुम चौहान, नामित सभासद राम प्यारे कश्यप ,नई बाजार दक्षिणी मनोज साहू ,मन्नू लाल चौहान, मुन्ना गुप्ता ने भी बुके व माल्यार्पण कर स्वागत किया। जन चौपाल कार्यक्रम का संचालन डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ,डॉ मनोज कुमार, डॉ राज कुमार चौहान, दीपक कुमार, संजय कुमार, हर्ष,सहित सैनी,कश्यप,कसेरा,सोनी,वर्मा आदि जातियों के लोगों ने मिलकर अपनी समस्याओं से माननीय सदस्य को अवगत कराया।