विश्वजीत तिवारी की रिपोर्ट
बलरामपुर। आदर्श नगरपालिका परिषद अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने परमपिता परमेश्वर की असीम कृपा,पूज्य पूर्वजों के पावन आशीर्वाद एवं ईश्वरीय प्रेरणा से ग्राम कैली निकट मथुरा बाजार,तुलसीपुर) स्थित अध्यक्ष डा.धीरेन्द्र प्रता प्रताप सिंह धीरू के पैतृक आवास पर आयोजित नव दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ के नवम दिवस (समापन) पर आध्यात्मिक गुरुओं का सानिध्य प्राप्त हुआ।
उक्त अवसर
देवीपाटन पीठाधीश्वर महंत मिथिलेश नाथ योगी,महंत बलराम दास महराज (अयोध्या जी),श्री राम कथा वाचक संत सर्वेश जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं साथ ही सदर विधायक पल्टूराम,तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि कुमार मिश्र, श्रावस्ती जिलाध्यक्ष मिश्री लाल, महामंत्री रमन सिंह अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे एवं सी ओ तुलसीपुर बृज नन्दन राय,सलिल सिंह टीटू,श्याम मनोहर तिवारी, अनूप चन्द्र गुप्ता,उपस्थित रहे।
एंव जनपद के सभी प्रमुख जनों ने प्रसाद ग्रहण किया।

