Fri. Jun 13th, 2025
IndiaShan Times YouTube Channel

अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी समृति अभियान के तहत हुआ पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन

सनातन का स्वर्णिम युग था अहिल्याबाई होल्कर का शासनकाल : राकेश सचान

जिन्हे पूर्ववर्ती सरकारों ने भुलाया उन्हें भाजपा ने सम्मान दिया : राकेश सचान

जिला पंचायत सभागार बलरामपुर में अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी समृति अभियान को लेकर पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया । सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अहिल्याबाई होल्कर महिला सशक्तिकरण की जीवंत प्रतिमूर्ति थी जिन्होंने देश भर में पूजा स्थलों और धार्मिक धरोहरों का पुनर्निर्माण किया उन्होंने सनातन धर्म के संरक्षण का कार्य किया विदेशी आक्रांताओं ने जिन मंदिरों और सांस्कृतिक धरोहरों को तहस नहस कर दिया था उन सभी के जीर्णोद्धार किया। उन्होंने हजारों घाट बनाये। प्रभारी मंत्री ने कहा कि अहिल्याबाई का जीवन त्याग और समर्पण का प्रतीक है न्याय प्रियता और निष्पक्षता के साथ शासन करते हुए सामाजिक और धार्मिक कार्यों को लेकर मिशाल पेश किया। उन्होंने विधवा होने के पश्चात सती प्रथा का विरोध किया और पति की मृत्यु के पश्चात दृढ़ता से शासन किया और विरोधियों को आईना दिखाया। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के माध्यम से उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है उन्होंने महिला के सशक्तिकरण के लिए पिछले एक दशक में जो कार्य किया है वह किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया।पहलगाम की घटना के बाद पाकिस्तान के 9 आंतकवादी ठिकानों को तहस नहस किया जिसमें 100 से ज्यादा आंतकवादी मारे गए। भारत की जनता ने एकसूत्र में बंधकर सेना को समर्थन दिया। सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश की तमाम महान विभूतियों के कार्यों को जनता के बीच लाने का कार्य कर रही है। विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ला ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर ने जो कार्य किया था वह आज देश के बड़े बड़े मंदिरों के रूप में दिख रहा है देश के तमाम ज्योतिर्लिंग का जीर्णोद्धार उनके माध्यम से हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके चरित्र को अपने जीवन में उतारना चाहिए। उक्त अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ आरती तिवारी, सदर विधायक पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, नगरपालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कार्यक्रम संयोजक श्याम मनोहर तिवारी, ब्लॉक प्रमुख मनोज तिवारी, गोविन्द सोनकर, महिपाल चौधरी, जिला महामंत्री वरूण सिंह, बिंदु विश्वकर्मा, जिला मंत्री अवधेश तिवारी, सुनीता मिश्रा, डॉ अजय सिंह, डीपी सिंह बैस, कार्यक्रम संचालक संदीप उपाध्याय, महिला मोर्चा अध्यक्ष ललिता तिवारी, मंजू तिवारी, झूमा सिंह, जिला पंचायत सदस्य संजय शुक्ला, वीरेंद्र मिश्रा, राम कृपाल शुक्ला, बुद्धि सागर अवस्थी, धर्मेन्द्र उपाध्याय, राम निवास वर्मा, राकेश गुप्ता, सुरेश, आनंद श्रीवास्तव, शिव प्रताप सिंह, शशि कांत त्रिपाठी, महेश मिश्रा सहित ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *