Tue. Jul 8th, 2025
IndiaShan Times YouTube Channel

प्रेस नोट – जनपद बलरामपुर
दिनांक :- 19.06.2025

बलरामपुर पुलिस द्वारा ग्राम सभा विशुनपुर टनटनवा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना (मनरेगा) अन्तर्गत तीन तालाबों पर जीर्णोद्धार का कार्य के लिये प्रस्तावित धन 58,34,466 रूपये से मनरेगा मजदूरों का फर्जी एवं कूटरचित मस्टर रोल तैयार कर 38 लाख 49 हजार रूपये का गबन व बंदर बाट करने वाले 06 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

घटना का संक्षिप्त विवरण- वादी श्री मोहित दुबे पुत्र देवेन्द्र दुबे मूल निवासी कन्नौज कार्यकम अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी पचपेडवा-बलरामपुर द्वारा दी गई तहरीरी सूचना कि विकास खण्ड पचपेड़वा की ग्राम सभा विशुनपुर टनटनवा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना (मनरेगा) अन्तर्गत तीन तालाबों पर जीर्णोद्धार का कार्य कराया गया है, जिसके सम्बन्ध में प्राप्त शिकायत के आधार पर कि डा0 अय्यूब के खेत के पास व नहर के निकट तालाब निर्माण के नाम से मनरेगा के अन्तर्गत 58.34.466 रूपये रूपये का खर्चा दिखाकर सरकारी धन का दुरूपयोग किया गया है जिसके सम्बन्ध में थाना पचपेडवा बलरामपुर पर मु0अ0सं0- 39/2025 धारा- 319(2)/318(4)/338/336(3) /340(2)/316(5) बी0एन0एस पंजीकृत किया गया था । *पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* के कुशल निर्देशन में थाना पचपेडवा क्षेत्रांतर्गत हुई उक्त तालाब निर्माण के नाम से मनरेगा के अन्तर्गत 38 लाख 49 हजार रूपये की गबन के घटना के अनावरण व संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए सख्त निर्देश के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय* व *क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर श्री बृजनन्दन राय* के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री सतेन्द्र बहादुर सिह थाना पचपेडवा एवं टीम के कुशल नेतृत्व में

आज दिनांक 19.06.2025 को थाना पचपेडवा जनपद बलरामपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 39/2025 धारा- 319(2) /318(4) /338 /336(3) /340(2) /316(5) बी0एन0एस में वाछिंत अभियुक्त 1.अब्दुल वहाब पुत्र छेदी नि0 विशुनपुर टनटनवा थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर (ग्राम प्रधान) 2.मो0 जुबेर खान पुत्र मो0 रफीक खान नि0 विशुनपुर टनटनवा थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर (रोजगार सेवक) 3.गिरिजाशंकर पुत्र देवतादीन नि0 79 ग्राम दीनापुर पो0 मलाई थाना बरसेठिया जनपद जौनपुर (ग्राम विकास अधिकारी) 4.अतुल कुमार मिश्रा पुत्र रामप्रकाश मिश्रा नि0 52/ए मोहल्ला राजीव नगर कल्यानपुर पो0 विकासनगर थाना विकासनगर जनपद लखनऊ (अतरिक्त कार्यक्रम अधि0) 5.प्रदीप कुमार चौधरी पुत्र रामचन्दर नि0 बरौवा भदौली थाना को0 देहात जनपद बहराइच (जे0ई0) 6.अजय यादव पुत्र गुलाब चन्द्र यादव नि0 बेलहर थाना शहजनवा जनपद गोरखपुर (ग्राम विकास अधि0) को संकलित साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।

पूछताछ का विवरण- अभियुक्त गण के पूछताछ व साक्ष्य संकलन से प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण द्वारा सुनियोजित तरीके से सरकारी धन का गबन व बंदर बाट करने के लिए फर्जी तरीके से तालाब जीर्णोद्धार व निर्माण करने के लिए गलत प्रस्ताव पारित कर मनरेगा मजदूरों का फर्जी एवं कूटरचित मास्टर रोल तैयार कर 38लाख49 हजार रुपये का गबन एवं बंदर बाट किया गया है दौराने पूछताछ एवं संकलित साक्ष्य के आधार पर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-

  1. अब्दुल वहाब पुत्र छेदी नि0 विशुनपुर टनटनवा थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर (ग्राम प्रधान)
  2. मो0 जुबेर खान पुत्र मो0 रफीक खान नि0 विशुनपुर टनटनवा थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर (रोजगार सेवक)
  3. गिरिजाशंकर पुत्र देवतादीन नि0 79 ग्राम दीनापुर पो0 मलाई थाना बरसेठिया जनपद जौनपुर (ग्राम विकास अधिकारी)
  4. अतुल कुमार मिश्रा पुत्र रामप्रकाश मिश्रा नि0 52/ए मोहल्ला राजीव नगर कल्यानपुर पो0 विकासनगर थाना विकासनगर जनपद लखनऊ (अतरिक्त कार्यक्रम अधि0)
  5. प्रदीप कुमार चौधरी पुत्र रामचन्दर नि0 बरौवा भदौली थाना को0 देहात जनपद बहराइच (जे0ई0)
  6. अजय यादव पुत्र गुलाब चन्द्र यादव नि0 बेलहर थाना शहजनवा जनपद गोरखपुर (ग्राम विकास अधि0)

गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1- उ0नि0 अर्जुन सिह थाना पचपेडवा बलरामपुर
2- का0 सतेन्द्र प्रताप सिंह थाना पचपेडवा बलरामपुर

सोशल मीडिया सेल
बलरामपुर

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *