




तकनीकी सहायक के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
इंडिया शान टाइम्स ब्यूरो बांदा प्रभंजन कुमार
बांदा के विकासखंड कमासिन ब्लाक सभागार में तकनीकी सहायक विजयपाल के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम ब्लाक प्रमुख कमासिन रावेन्द्र गर्ग एवं खंड विकास अधिकारी ओमप्रकाश द्विवेदी की, मौजूदगी में संपन्न हुआ । जानकारी के लिए बता दूं कि तकनीकी सहायक विजयपाल 5 जुलाई सन् 2017 में विकास खंड कमासिन में अपना कार्यभार संभाला था और 30 जून सन् 2025 को वह सेवामुक्त हो गए । जिनका 5 जुलाई दिन शनिवार को ब्लाक के समस्त स्टाफ की मौजूदगी में तकनीकी सहायक विजयपाल का फूल मालाओ से भव्य स्वागत करते हुए सभी ने सप्रेम भेंट देकर सम्मानित किया।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख रावेन्द्र गर्ग व खंड विकास अधिकारी ओमप्रकाश द्विवेदी ने संयुक्त रूप से भगवान श्रीराम,माता जानकी , लक्ष्मण, तथा श्री हनुमान जी की संयुक्त प्रतिमा को भेंट करते हुए , अनेकानेक शुभकामनाएं दी तथा उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि लगभग आठ वर्ष इनके द्वारा कमासिन विकास खंड अन्तर्गत कई ग्राम पंचायतों में सेवाएं प्रदान की गई है लेकिन कहीं से कोई शिकायत नहीं आई इनका कार्यकाल बेदाग रहा है।
वही ब्लाक प्रमुख रावेन्द्र गर्ग ने कहा कि तकनीकी सहायक विजयपाल का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा ।सचिवों मे धर्मेन्द्र सिंह, संजय द्विवेदी, अविनाश पटेल, संचालन कर रहे सचिव योगेन्द्र सिंह सहित सभी सचिव, प्रधान विजयपाल यादव ,राजू वर्मा,राजाराम यादव , आत्माराम यादव,जयकरन वर्मा सहित लगभग सभी ने उनके कार्य की सराहना किया।और कहा कि इन्होंने समान रूप से सबका कार्य किया है । इस दौरान किसी ने अंगवस्त्र तो किसी ने छाता , घड़ी, सूटकेस, आदि समान भेंट किया ।इस दौरान गाजे बाजे के साथ आतिशबाजी का नजारा भी देखने को मिला। तथा सभी ने नम आंखों से तकनीकी सहायक विजयपाल को शुभकामनाएं देते हुए विदा किया ।

