जिलाधिकारी ने बरौधा तिराहा स्थित आचार्य रामचन्द्र शुक्ल पार्क के जीर्णोद्धार व कजरी स्मारक बनाने के दृष्टिगत किया निरीक्षण
मीरजापुर 30 जुलाई 2023- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बरौधा तिराहा स्थित आचार्य रामचन्द्र शुक्ल पार्क के जीर्णोद्धार व कजरी स्मारक बनाने के दृष्टिगत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग व नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि कल तक पार्क की साफ सफाई करा ली जाय ताकि जीर्णोद्धार व कजरी स्मारक समयान्तर्गत बनाया जा सकंे। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह, लोक निर्माण विभाग व नगर पालिका के अधिकारी उपस्थित रहेंे।