
उत्तर प्रदेश, न्युज जनपद बलरामपुर,
दिखाई पड़ी मार्डन थाना श्री दत्त गंज खांकी वर्दी की कार्य कुशलता,
हम आपको बताते चलें कि मॉडर्न थाना की पुलिस 24 घंटे अपने कार्य की पालन करने में सदेव तत्पर है और तत्पर रहती है इसी प्रकार से अगर हर थाने की खाकी वर्दी अपने कार्य पर कुशलतापूर्वक कार्य करते रहेंगे तो आने वाले समय में अपराध एवं अपराधियों का खात्मा किया जा सकता है मॉडर्न थाना श्री दत्त गंज एस एच ओ से मीडिया के द्वारा जब बातचीत की गई तो एस एच ओ मार्डन थाना श्री दत्त गंज नें मीडिया को आश्वासन दिया कि अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी अपराधियों को खुलेआम जमीन पर टहलने नहीं दिया जाएगा अपराध पर अंकुश लगाना हमारा कर्तव्य है और मैं उस कर्तव्य का पालन करता रहूंगा जो भी अपराधी पुलिस के पकड़ से बाहर है उसको भी बहुत जल्द पकड़ करके जेल के चार दिवारी के पीछे भेजा जाएगा क्षेत्रवासियों को ऐसे एस एच ओ की जरूरत है
इंडिया शान टाइम्स न्युज के लिए जिला संवाददाता बलरामपुर अनन्त कुमार गुप्ता की खाश रिपोर्ट