Tue. Jul 8th, 2025
IndiaShan Times YouTube Channel

किन्नर राधिका के साथ 8वर्ष तक शारीरिक संबंध बनाने के बाद लाखों का सामान लेकर प्रेमी फरार।

चक्का जाम करने के बाद मुकदमा भी लिखा तो तहरीर के अनुसार नहीं।

किन्नर समाज फूलपुर पुलिस के खिलाफ मुख्य मंत्री से करेगी शिकायत।

स्वतंत्र प्रभात।

ब्यूरो प्रयागराज।

कोखराज थाना के कशिया पश्चिम की निवाशी राधिका किन्नर अच्छे परिवार की है।वह प्रयागराज शहर में रहकर बधाई और शादी समारोह में भाग लेकर अपना जीविकोपार्जन करती है।इसी बीच आठ वर्ष पहले उसके अखाड़े में एक वाहन चालक विक्रम यादव पुत्र ज्ञानचंद यादव निवासी आले मऊ थाना फूलपुर उसके संपर्क में आया और उसे तमाम प्रलोभन दे करके अपने जाल में फसाया। 8 वर्ष तक लगातार शारीरिक संबंध बनाते हुए उसके साथ रहा और उसकी सारी कमाई घर में देता रहा ।इसी बीच 10 जून को चित्रकूट के एक कार्यक्रम में दोनों गए और वहां एक होटल में रुके।लेकिन इस बीच विक्रम की नियत गड़बड़ा गई और जब किन्नर राधिका स्नान करने चली गई तो उसने मौका पाकर उसकी सोने की चेन अंगूठी पर्स जिसमें ₹5000 थे तथा मोबाइल लेकर फरार हो गया जो सीसी कैमरे में कैद हो गया। वह जब निकली तो देखा उसका सारा सामान गायब था और विक्रम भी वहां से फरार था ।

उसने होटल वाले से जानकारी की और सीसी कैमरे को देखा फिर वहां से वह प्रयागराज आई और विक्रम के घर आलेमाऊ में गई ।वहां उसके घर और परिवार वालों से सारी बातें बताई ।

8 साल से संबंध होने के कारण उसके परिवार वाले भी जानते थे उसके उसके संबंध पति-पत्नी वाले हैं लेकिन घर वालों ने कोई जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया ।और उसको घर से भी फरार कर दिया ।मजबूर होकर के वह फूलपुर थाने में एक आवेदन पत्र देकर विक्रम के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाने तथा अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने पैसा तथा उसका लाखों का सामान धोखे से लेकर फरार होने और लगातार 8 साल तक उसको ब्लैकमेल करके शारीरिक संबंध बनाने का आवेदन पत्र दिया ।
लेकिन फूलपुर पुलिस उसे केवल सांत्वना देती रही और विक्रम को गिरफ्तार करके सामने ले आने तथा बातचीत करने की बात की। लेकिन लगातार 5 दिन तक किन्नर थाने पर बराबर आती रही और उसकी कोई कार्यवाही नहीं हुई।अंततः मजबूर होकर उसने कल फूलपुर पुलिस के विरुद्ध सड़क पर आकर चक्का जाम कर दिया और आरोप लगाया की 5 दिन से वह दौड दौड़ रही है लेकिन फूलपुर पुलिस उसके साथ न्याय नहीं कर रही है ।ना तो उसका मुकदमा लिख रही है न ही उसके परिवार वालों को बुलाकर के असलियत जानने की कोशिश कर रही है ।उसका भाई आया भी तो वह किन्नर को ही उल्टे धमकी देता रहा ।जिससे वह सड़क पर आकर लेट गई और इलाहाबाद गोरखपुर राजमार्ग में वाहनों का लंबा जाम लग गया ।

राहगीर तमाशा देखने लगे और उसकी बात सुनने लगे किन्नर ने एक समय तो सारे कपड़े उतार करके लोगों के बीच यह साबित करने की कोशिश की वह किन्नर जरूर है लेकिन संभोग करने की सारी चीज उसके साथ मौजूद है। हां वह बच्चा नहीं पैदा कर सकती ।यह पहले ही वह बता चुकी थी ।

फूलपुर मजबूरन मुकदमा तो पंजीकृत किया लेकिन उचित धाराओं में नहीं जिससे वह संतुष्ट होकर के थाने से तो चली गई लेकिन उसने जाते-जाते चेतावनी दी अब वह मामला किन्नर समाज के सामने ले जाकर लंबे संघर्ष की तैयारी फूलपुर थाने में करेगी ।और अपने अधिकार को लेकर के न्याय करने पर पुलिस को मजबूर करेगी ।

यदि मुख्यमंत्री के यहां जाना पड़ेगा तो वहां भी जाएगी राधिका का कहना है की संविधान और कानून में उनका अधिकार जरूर मिल गया लेकिन पुलिस वाले की नजर में अभी हम किन्नर हैं और मुझे कोई अधिकार नहीं है। इसके कारण 5 दिन तक मैं बिना खाए पिए थाने पर दौड़ती रही और उसके साथ न्याय नहीं किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *