

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर, महोदय द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना रामचन्द्र मिशन, शाहजहाँपुर पर जनता की शिकायतों को गंभीरता से सुना गया। इस दौरान नागरिकों ने विभिन्न समस्याओं को रखा, जिनमें भूमि विवाद, अपराध नियंत्रण, जनसुविधाओं से जुड़ी शिकायतें आदि प्रमुख रूप से शामिल रहीं।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने प्रत्येक शिकायत पर तत्परता से संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित और निष्पक्ष समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि उनकी शिकायतों का निस्तारण पारदर्शी प्रक्रिया के तहत किया जाएगा, जिससे आमजन को न्याय और सुरक्षा मिल सके।
इस अवसर पर थाना प्रभारी, सहित कई नागरिक उपस्थित रहे। उपस्थित जनसमूह ने पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की और पुलिस प्रशासन के प्रति अपना विश्वास व्यक्त किया।